Pages

Friday, 3 August 2012

इतिहास साक्षी है कि संघर्षशील व्यक्ति ही महान बन पाते हैं

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का कोई-न-कोई लक्ष्य होता है, लेकिन उसके लक्ष्य और उसके दृष्टिकोण में भिन्नता हो सकती है। कुछ व्यक्तियों का लक्ष्य धनार्जन होता है तो कुछ का लक्ष्य यश अर्जित करना। वहीं ऐसे भी व्यक्ति हैं, जिन्हें परिवार की उदरपूर्ति की ही चिंता रहती है। प्राय: सामान्य व्यक्ति सदैव अभावों और प्रभावों के बीच संघर्ष करता हुआ अपना जीवन जीता है। वस्तुत: महान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आसन्न परिस्थितियों से सतत् संघर्ष आवश्यक होता है। इतिहास साक्षी है कि संघर्षशील व्यक्ति ही महान बन पाते हैं। जिन व्यक्तियों ने विषमताओं और कठिनाइयों से भरे लक्ष्य को चुना है वे ही महान बन सके हैं.....

ॐ जय माता दी ॐ

No comments:

Post a Comment