Pages

Tuesday, 11 September 2012

आप बच्चे के शिक्षक न बनें......

जैसे ही घर में बच्चे का जन्म होता है , ज्यादातर लोग उसका शिक्षक बनने की कोशिश में लग जाते हैं। लेकिन यह ठीक नहीं है। वह समय होता है सीखने का। क्यों ? अगर आप खुद को और अपने बच्चे को गौर से देखें तो पाएंगे कि आपका नन्हा बच्चा आपसे ज्यादा खुशहाल और आनंदित है। जाहिर है , आप बच्चे के शिक्षक न बनें , बल्कि उसे अपना शिक्षक बना लें और उससे जीवन जीना सीखें......

ॐ जय माता दी ॐ

No comments:

Post a Comment