Pages

Sunday, 18 November 2012

आज का पंचांग ....19 नवम्बर 2012, सोमवार का पंचांग.....

आज का पंचांग ....19 नवम्बर 2012, सोमवार का पंचांग.....
शुभ विक्रम संम्वत 2069 विश्वावसुनाम संवत्सर शाके 1934 कार्तिक मासे शुक्ल पक्षे । सूर्य दक्षिणायन। हेमंत ऋतु। षष्ठी तिथि सुबह 9 बज कर 32 मिनट । श्रवन नक्षत्र रात 11 बज कर 47 मिनट तक। वृदि 
योग | तैतिल करण सुबह 9 बज कर 32 मिनट तक |चंद्रमा मकर राशी मे संचार करेगा।
प्रमुख व्रत पर्व - सूर्य व्रत पूर्ण, इंदिरा गाँधी जयंती 
सूर्योदय - 06 बजकर 54 मिनट प्रात:, सूर्यास्त - 05 बजकर 31 मिनट
राहुकाल – सुबह 7.30 से 9 बजे तक
यात्रा – सोमवार को पूर्व दिशा की और यात्रा मे दिशा शूल होता है.अर्थात इस दिन इन दिशायो की और यात्रा नहीं करनी चाहिए| अगर यात्रा करनी आवश्यक हो तो आज के दिन दर्पण देख कर यात्रा पर निकलना दिशा शूल दोष को ख़त्म करता है.और आपकी यात्रा बिना किसी विघ्न के पूर्ण हो जाती है
सौजन्य - पंडित मुकेश शास्त्री, राज ज्यो पंडित मदन लाल शास्त्री स्मृति ज्योतिष केंद्र, जयपुर।mobile no...09602500110

No comments:

Post a Comment