Pages

Tuesday, 27 November 2012

आज के जमाने में यह बड़ी तब्दीली आई है ...

आज के जमाने में यह बड़ी तब्दीली आई है कि जिसके पास रुपए-पैसे हैं, वही लगभग सब कुछ है। वही नेता है, अभिनेता भी। वह हमारे बीच का सबसे अच्छा आदमी करार दिया जाता है और हर किसी को उसी की तरह बनने की सीख दी जाती है। ऐसी नजीरें जिस समाज में बनने लगें और बाकायदा उनकी ब्रैंडिंग होने लगे, वहां अमीर-उमरा तो आबाद होंगे, गरीबी-मुफलिसी में जीने वालों की हालत बद-से-बदतर होती जाएगी। हमारे समाज में यह तेजी से हो रहा है। लेकिन जब अपनी बेहतरी हो रही हो, तो यह देखना गवारा नहीं करते कि यह किसी कीमत पर हो रही है। इसीलिए हमारे मुल्क में अमीर लोग और अमीर होने की राह पर हैं और गरीब और ज्यादा गरीब.....

ॐ जय माता दी ॐ

No comments:

Post a Comment