About Me

My photo
"Renowned astrologer Pt. Mukesh Joshi(Shastri) was born in Pratapgarh district of Rajasthan. He was interested in astrology since his childhood. He started learning astrology at the age of 8.Under the guidance of his Grandfather Raj Jyotishi Pt Madan Lal Shastri,who was one of the renowned astrologer of India in his times, Pandit Mukesh Joshi learned his basic understanding of astrology and realized its importance in human life and potential of its application in bringing positive changes in human life. He has been practicing astrology and providing guidance to many for more than 16 years now. An computer graduate, worked for several year in Dubai. After certain years he could not resist coming back to India and practice his passion for astrology and helping people full time. Pandit ji specializes in Vedic sciences, astrology and healing therapy. He can be contacted at (M) 09414824459 EMAIL:panditmukesh.shastri@gmail.com"

Sunday, 30 December 2012

कैसा सा रहेगा दिन........दैनिक राशिफल ...... आज का राशिफल........31 दिसम्बर 2012,सोमवार .......


कैसा सा रहेगा दिन........दैनिक राशिफल ......
आज का राशिफल........31 दिसम्बर 2012,सोमवार .......

मेष (Aries) - आज आपका बेहतर स्वास्थ्य और शारीरिक ऊर्जा के बलबूते पर कोई नया अभियान आरंभ हो सकता है। मनोरंजन अथवा खेलकूद से जुड़ी गतिविधियां भी आपके जीवन का हिस्सा बन सकती हैं। व्यस्त होकर आप एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता कहलाएंगे। यदि आप किसी से धन आदि की डिमांड करेंगे तो उसके लिए भी आपका समय प्रतिकूल नहीं रहेगा। आपके कहे पर लोग विश्वास कर लेंगे।

वृष(Taurus) - आज के दिन आप किसी अपरिचित व्यक्ति के बहकावे में न आएं। अपने सहयोगी या पार्टनर की गंभीर और भारी-भरकम कार्यशैली तथा कंजूस रवैये से बचाव करें। यदि आप हंसते-खेलते और प्रसन्न हृदय से किसी काम को करने का विचार कर रहे हैं तो यह तरीका ज्यादा कारगर और आसान रहेगा। यात्रा या पर्यटन योग बन सकते हैं।

मिथुन ( Gemini) - आज के दिन आपके घर और कार्यक्षेत्र की बहुत सी गतिविधियां अपने चरम पर होंगी। बहुत सारे अधर में लटके हुए काम पूरे करने का जज्बा आपके अन्दर पैदा हो सकता है1 अपने साजोसामान और उपयोगी चीजों को सही तरीके से रखने और उनके रखरखाव पर ध्यान देने से आपकी व्यावसायिक योग्यता हमेशा ही तारीफ की बात हो सकती है। आसानी से आप सब कुछ कर लेंगे।

कर्क (Cancer) - अपने वरिष्ठ अधिकारियों के बीच आज आप किसी महत्वपूर्ण काम को निर्धारित समय में पूरा करके सभी को आश्चर्य में डाल सकते हैं। दौड़-भाग करने और लोगों को प्रभावित करने में आपकी बोल-चाल और भाषा शैली हमेशा ही युक्ति संगत होती है। यदि आप किसी मामले में भटकाव या नासमझी नहीं दिखाएं तो आपके बराबर कार्य साधक कोई दूसरा नहीं हो सकता है।

सिंह (Leo) - अपने कार्यक्षेत्र के व्यावसायिक मामलों को आज आप आसानी और पूरी मेहनत के साथ तत्परता से निस्तारित करेंगे। किसी महत्वपूर्ण व्यावसायिक बैठक सेमिनार या मीटिंग आदि में भी आप अपनी कुशल बुद्धि और नए तौर तरीकों से कार्य करने का योगदान दे सकते हैं। विज्ञापन और प्रचार के जरिए भी आपको लाभ मिल सकता है। यदि चाहें तो अपने सम्पर्क सूत्र का उपयोग करें।

कन्या (Virgo)- आज के दिन आप किसी मनोरंजक या चहल पहल वाली जगह की यात्रा कर सकते हैं। व्यक्तिगत संबंधों या प्रेम प्रसंग में आप दूसरों के प्रति दया और करूणा का भाव जाहिर करेंगे। अगर किसी के साथ कोई डील या व्यापारिक संबंध बनाने हों तो अपने स्वार्थ और अहंम को आड़े आने मत दें। किसी पुराने विवाद या मसले का भी हल निकल सकता है।

तुला (Libra)-आज के दिन कामकाज से आपका सामाजिक दायरा बढ़ता जाएगा। यदि आप समय पर अपने कार्यस्थल पर मुस्तैद रहेंगे तो किसी सहकर्मी की लापरवाही या गलती को भी समय पर पकड़ कर आप अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आशीर्वाद के पात्र बनेंगे। हो सकता है इन कमियों को दूर करने में अभी तक आप असफल रहे हों लेकिन अब ऐसी सफलता आपके लिए उन्नति का द्वार खोल सकती है ।

वृश्चिक(Scorpio)- आपके विश्वास और भरोसे पर कुछ लोग अपने कामकाज को विस्तार देने की योजना बना रहे हैं। इसमें स्पष्ट शर्त यह भी है कि यदि आप उन्हें समय पर अपना सहयोग और कार्यक्षमता को बढाने का तौर तरीका बतायेंगे और इस काम को सही तरीके से करने में मददगार साबित होंगे तो आपको भी इसका लाभ तत्काल ही मिलेगा। जहां तक हो सके अपने विश्वास को अडिग रखें।

धनु (Sagittarius)-आज के दिन आप अपने जीवन और भावनाओं के बिगड़े हुए दौर को सही करने में समय व्यतीत करेंगे। यदि आपकी शारीरिक जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं तो इसके लिए आप अपने घर परिवार पर आक्षेप नहीं लगाएं। आपके प्रियजन और शुभचिंतक हमेशा ही आपके लिए कुछ न कुछ करने की पेशकश करते रहे हैं।

मकर (Capricorn)-अपने करियर और व्यवसाय से जुड़े मामलों पर आप सावधानी और दूरदर्शिता से काम लें। अच्छे भविष्य के मद्देनजर आप जो बदलाव चाहते हैं या जो भी योजनाएं बना रहे हैं उन्हें फिलहाल गुप्त रखना ही बेहतर होगा। यह समय इधर-उधर की अफवाह या झूठी खबरों पर गौर करने का नहीं है। अपने काम को सही समय पर पूरा करने में विश्वास रखें।

कुंभ (Aquarius)-आज के दिन आप एक कर्मठ व्यक्ति के रूप में अपने आपको शक्तिशाली और अनुकूल ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। पारिवारिक स्थितियों और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार के लिए भी आप उदार दिल से लोगों के साथ पेश आएंगे। आपकी गुणवत्ता और मूल्यांकन का यही स्तर आपको लोगों के बीच में लोकप्रिय और प्रमुखता देने वाला साबित हो सकता है।

मीन (Pisces)-आज के दिन आप अपने या अपने कार्यक्षेत्र की व्यावसायिक योजनाओं और यथार्थ परक मामलों के अलावा आर्थिक लेन-देन में भी संलग्न रहेंगे। व्यावहारिक जीवन में आपकी कुशल बुद्धि और कार्य करने की तरकीब सभी को पसन्द आती है। आपका किया गया कोई भी कार्य सभी के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बन कर सामने आएगा।

सौजन्य - पंडित मुकेश शास्त्री, राज ज्यो पंडित मदन लाल शास्त्री स्मृति ज्योतिष केंद्र, जयपुर।Mobile.. 09602500110

No comments:

Post a Comment